पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आम बजट को देश को बेचने वाला बजट बताया. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने इसपर पलटवार किया है. एबीपी न्यूज़ से उन्होंने ख़ास बातचीत की जिसमें कहा कि जिनकी परंपरा ही ख़रीद-बिक्री की रही वो देश को बेचने वाला बजट ही बोलेंगे.
तेजस्वी के बेचने वाला बजट के बयान पर तार किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष क्या बेचते और ख़रीदते रहे हैं ये उनसे ही पूछा जाए, जिन्होंने पारंपरिक तरीक़े से यही किया है. उनका पारिवारिक शौक़ ही बेचने और ख़रीदने का है. किसी बेरोजगार युवक की जमीन लिखवाकर, उसको रोजगार कैसे मुहैया कराया जाए, ये तरीक़ा उन्हें पता है.
कोई राजनीतिक खिचड़ी नहीं पक रही- तार किशोर प्रसाद
उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आवास पर मंगलवार को तीन आरजेडी विधायकों का आना जाना लगा रहा जिसे लेकर टूट की ख़बरें भी आ रही हैं. हालांकि तार किशोर प्रसाद ने कहा कि मिलने पर कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जायें. उन्होंने कहा कि वो बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और विधायक अपने अपने क्षेत्र के कार्यों को लेकर आते रहते हैं. प्रसाद ने कहा कि आज मंगलवार को मेरा जनता दरबार का कार्यक्रम है, तो चूंकि ये विधायक हैं तो मुझसे अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आज मिले हैं और कोई बात नहीं है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई राजनीतिक खिचड़ी नहीं पक रही. वो अपने काम से आये थे, अगर अन्य दल के कोई भी सदस्य बीजेपी की नीति में विश्वास कर आना चाहते हैं तो स्वाभाविक तौर पर उनका स्वागत होगा. डिप्टी सीएम ने कहा, पार्टी का विस्तार हो लेकिन जो अपनी मर्ज़ी से जुड़ना चाहते हैं वो आएं, हम जोड़-तोड़ नहीं करेंगे. हमारी सरकार सबकी सुनती है ऐसा आरजेडी विधायकों को भी भरोसा है.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तार किशोर प्रसाद ने कहा कि ये मुख्यमंत्री को करना है. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के साथ इस मामले को देख रहा है. हम सब जब दिल्ली जाते हैं उसमें बिहार के विकास से जुड़ी भी कई बातें होते हैं और कुछ सांगठनिक विषय भी रहते हैं, हम उसपर चर्चा करते हैं. मुख्यमंत्री शीघ्र ही मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहार की कोर्ट ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को जारी किया समन, हाजिर होने का दिया आदेश