सीवान: लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. पर्व को लेकर बिहार समेत सीमांचल के इलाकों में धूम देखी जा रही है. बाजार में लोगों की भीड़ है. छठ घाटों को सजाने का काम जोरों पर है. इस बार सीवान जेल के अंदर भी छठ पूजा होगी, जिसकी तैयारियों में कारा प्रबंधन जुटा हुआ है. जेल में बंद दो मुस्लिम महिला समेत 30 बंदी छठ व्रत कर रहे हैं. इनमें एक बंगलादेशी मुस्लिम महिला भी शामिल है.
मिली जानकारी अनुसार जेल में बंद 21 महिला और 9 पुरुष कैदी छठ व्रत कर रहे हैं. महिला छठ व्रतियों में एक बंगलादेशी मुस्लिम महिला समेत दो मुस्लिम महिला शामिल है, जो जेल के अंदर बने घाट पर छठ पूजा कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी. इस बाबत जेल प्रशासन जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है.
तैयारी में जुटा जेल प्रशासन
सीवान जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जेल के अंदर पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग छठ घाट बनाए गए हैं. जेल के अंदर छठ पूजा से जुड़े प्रसाद से लेकर पूजन सामग्री सहित कपड़े व अन्य सभी सामान जेल प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों को दिया जाता है. इसकी तैयारियां चल रही है.
इस अपराध की सजा काट रही हैं दोनों मुस्लिम छठ व्रती
सीवान जेल में छठ पूजा करने वाली दोनों मुस्लिम महिला लूट व हत्या के मामले में सजा काट रही हैं. बांग्लादेश की रहने वाली मुस्लिम महिला रीना खातून बीते पांच सालों से छिनतई और लूट के मामलें में बंद है. जबकि दूसरी मुस्लिम महिला रुकसाना खातून हैं, जो सीवान के दरौंदा थाना इलाके के रुकुन्दीपुर गांव की रहने वाली है. वह पिछले साढ़े चार सालों से हत्या के मामले में सजायाप्ता हैं. दोनों इस बार जेल में ही छठ पूजा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें -