Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, 35 एजेंडों पर मुहर लगी, जानें क्या-क्या मिली स्वीकृति
Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. वहीं, सड़क को लेकर सीएम के फैसले से कई जिलों को लाभ मिलने वाला है.
![Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, 35 एजेंडों पर मुहर लगी, जानें क्या-क्या मिली स्वीकृति 35 agendas got approval in Bihar cabinet meeting chaired by CM Nitish Kumar ann Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, 35 एजेंडों पर मुहर लगी, जानें क्या-क्या मिली स्वीकृति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/6bfd2c4e7727ac010a1b7e5a94bea2e91690296519249624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट (Nitish Cabinet) की बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी. नगर विकास विभाग के तहत सात निश्चय के तहत आरा में जल निकासी के लिए 77 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली. पथ निर्माण के तहत बेतिया-नरकटियागंज गौनाहा बाजार सड़क के लिए 74.42 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत पांच प्रमंडल मुख्यालय गया, दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर में महिला छात्रावास बनाने की स्वीकृति मिली.
कई डॉक्टरों की सेवा बर्खास्त की गई
कैबिनेट की बैठक में बिहार सूचना आयोग में पूर्व से सृजित पदों के अतिरिक्त विभिन्न कोटि के कुल पांच पदों की स्वीकृति दी गई. राजकीय सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों और सदर अस्पताल में शौचालय, स्नान घर के निर्माण हेतु सुलभ इंटरनेशनल को कार्य की अनुमति दी गई. स्वास्थ्य विभाग के तहत कई डॉक्टरों की सेवा बर्खास्त की गई. अशोक कुमार सिंह, रवि कुमार आनंद कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.
बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी के तहत होगा सोसाइटी का गठन
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1735 विस्थापित परिवारों को आवास का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया. भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी के तहत सोसाइटी का गठन किया जाएगा. कृषि रोड मैप चौथे के तहत कृषि यंत्रीकरण योजना का चालू वित्तीय वर्ष में कार्य हेतु 119 करोड़ की निकासी की स्वीकृति दी गई. बिहार फसल सहायता योजना के अंतर्गत सब्जी फसल को भी लाभ देने की स्वीकृति दी गई. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत राज्य सरकार के नियंत्राधीन विभिन्न आयोगों, बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगण के वेतन और मानदेय को बिहार लोक सेवा आगोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'शिक्षा विभाग में मंत्री तक की नहीं चलती है', सुशील मोदी ने CM नीतीश को केके पाठक को लेकर दी सलाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)