इंद्रपुरी बराज से सोन में पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके के लोगों को किया गया अलर्ट
बिहार के कई नदियों में भारी बारिश की वजह से जलस्तर स्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. सोन में भी लगातार पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में वृद्धि हुई है. ऐसे में लोगों को संभावित बाढ़ के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है.
रोहतास: सोन नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के बाद सोन नदी के जलस्तर के बढ़ने-घटने का क्रम जारी है. इसी क्रम में रोहतास के इंद्रपुरी बराज में रविवार के 49 हजार 230 क्यूसेक से अधिक पानी पहुंचा, ऐसे में बराज का लेवल मेंटेन करने के बाद 36 हजार 754 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है.
जल संसाधन विभाग के मोनिटरिंग सेल के अनुसार आज बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 4361 और पश्चिमी संयोजक नहर में 6606 क्यूसेक पानी सोन नहरों में छोड़ा गया है. कमांड एरिया में आज बारिश नहीं होने की वजह से नहरों में पानी की आपूर्ति मांग के अनुसार बढ़ाई गई है. जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार के अनुसार ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने से बरसात के दिनों में पानी का घटने-बढ़ने का सिलसिला बना रहता है.
हालांकि कहीं से भारी मात्रा में पानी आने की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के रिहन्द जलाशय से आज भी वहां सोन में पानी छोड़ा गया है. रिहन्द जलाशय से 9347 क्यूसेक पानी सोन में छोड़ा गया है. वहीं डेहरी एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने कहा कि "सोन तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. वहां सीओ को भी सोन नदी में आवाजाही करने वाले लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है."
इंद्रपुरी बराज पर पहुंचने और छोड़े जाने वाला पानी
तिथि प्राप्त पानी सोन में छोड़ा गया पानी
25 जुलाई - 49230 36754
24 जुलाई - 40847 28685
22 जुलाई - 18591 7408
21 जुलाई - 19535 8165
20 जुलाई - 22070 10798
(पानी की मात्रा क्यूसेक में )