Bihar News: बांका में कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर बच्चियां तालाब में गई थीं नहाने, डूबने से 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर
Banka News: मामला आनंदपुर थाना क्षेत्र का है. डूबने की घटना में मृत बच्चियों की पहचान पुनम कुमारी, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी और पुष्पा कुमारी के रूप हुई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
![Bihar News: बांका में कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर बच्चियां तालाब में गई थीं नहाने, डूबने से 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर 4 girls died in Banka due to drowning in pond bathing on occasion of Karma-Dharma festival ann Bihar News: बांका में कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर बच्चियां तालाब में गई थीं नहाने, डूबने से 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/530bf4fbdf510693eb32a888532a6a451725955791263624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बांका के चांदन प्रखंड के आनंदपुर थाना क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत बेहरार गांव में मंगलवार की सुबह कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर तालाब में नहाने गई 5 बच्चियों में से 4 की डूबने से मौत हो गई. इस घटना में एक बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे परिजन इलाज के लिए जमुई जिले के सिमलतुला अस्पताल ले गए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
मृतक बच्चियों की पहचान बेहरार ग्राम निवासी शंकर यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुनम कुमारी, बजरंगी यादव की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, संजय यादव की 12 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, विनोद यादव की 15 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, पिरोती कुमारी (12 वर्ष) की बेहोशी के हालात में इलाज चल रही है.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पांच बच्चियां मंगलवार की सुबह तालाब में स्नान करने गई हुई थीं. इस दौरान बच्चियां डूबने लगीं. बच्चियों की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पर पहुंचे और सभी को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला, जिसमें पूनम कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण अन्य चार बच्चियों को जमुई जिले के सिमलतुला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेहोशी की हालात में एक बच्ची का इलाज चल रहा है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना के बाद मौके पर आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और चारों शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही चांदन सीओ रविकांत पहुंचे और परिजनों को दिलासा देते आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया करने की बात कही है. इधर, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर गांव की कुछ बच्चियां एक तालाब में स्नान करने गई हुई थीं. इसी दौरान यह घटना घटित हुई है.
ये भी पढे़ं: पटना के बाद अब भागलपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, पहले फेंका बम फिर चाकू से गोदा, हालत नाजुक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)