Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के शिकार 40 यात्री अररिया पहुंचे, दुर्घटना को लेकर बताई आंखों देखी हाल
Odisha Train Accident News: अररिया पहुंचे ओडिशा के बालासोर से यात्रियों में बिहार के कई जिलों के रहने वाले लोग हैं. इनको घर भेजने की व्यवस्था में जिला प्रशासन में जुटी हुई है.
अररिया: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) में शामिल 40 यात्री रविवार की देर रात बस से अररिया पहुंचे. सभी यात्री डरे सहमे हैं. कुछ को गंभीर चोटें लगी हैं. जिला प्रशासन ने इन यात्रियों को रहने और खाने का इंतेजाम किया है. अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी इन यात्रियों की सुध लेने पहुंचे थे और अपनी मौजूदगी में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया. 40 यात्रियों में अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, दरभंगा और सितामढ़ी के यात्री हैं, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जिला प्रशासन के द्वारा इन यात्रियों को अपने-अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था करवाया जा रहा है. सभी यात्रियों को समाहरणालय में रखा गया है.
अररिया के 24 यात्री सुरक्षित
इन यात्रियों में अररिया के 24, किशनगंज के दो, दरभंगा के नौ समस्तीपुर के तीन और सीतामढ़ी के दो यात्री हैं. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कुछ को गंभीर चोटें के निशान हैं, जिनका उपचार जिला प्रशासन के माध्यम से कराया गया है. चिकित्सा, भोजन आदि का इंतजाम किया गया है. इसके बाद सभी यात्रियों को अपने गृह जिले के लिए रवाना किया जाएगा. सांसद प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ एसएन दिवाकर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद थे. सांसद और अधिकारियों ने यात्रियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
यात्रियों ने सुनाई पूरी घटना
यात्रियों ने बताया कि हादसे के दौरान ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ने लगीं, बोगी में हड़कंप मच गया. हर कोई अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा था. इमरजेंसी विंडो से किसी तरह बाहर निकले. वहीं, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दर्दनांक रेल दुर्घटना के बाद अररिया पहुंचे सभी यात्रि डरे हैं. इन सभी पर ईश्वर की कृपा रही कि ये लोग सुरक्षित हैं. इन सभी को अपने गृह जिला पहुंचाने की व्यवस्था करवाई जा रही है.