सुपौलः कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बिहार में 12 हजार से ऊपर आ रहा है. पहली बार बुधवार को सुपौल जिले में एक दिन में 440 मरीज मिले हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है. इसके साथ जिले में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. आए दिन जिले से लापरवाही की तस्वीर भी सामने आती रही है.


बढ़ती संख्या के बाद जांच के लिए लग रही भीड़


बुधवार को मरने वालों में एक निर्मली प्रखंड का तो दूसरा सुपौल प्रखंड का रहने वाला था. 11 संक्रमितों की मौत पिछले साल हुई थी. वहीं सिर्फ अप्रैल में एक दर्जन लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. अब लोग खांसी व छींक आने पर जांच केंद्र पहुंचकर जांच करा रहे हैं. इसका नतीजा है कि जांच केंद्रों पर भीड़ लगने लगी है. सुपौल जिले में एक्टिव केस 2356 हो गया है.


24 घंटे में जिले में 440 कोरोना के नए मरीज मिले हैं इनमें 19 मरीज दूसरे जिले के हैं. इसके अलावा 132 मरीज सुपौल प्रखंड, 19 सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड, 10 निर्मली प्रखंड, 15 मरौना प्रखंड, 9 किसनपुर प्रखंड, 45 पिपरा प्रखंड के, 32 त्रिवेणीगंज प्रखंड, 22 बसंतपुर प्रखंड, 31 छातापुर प्रखंड, 28 प्रतापगंज प्रखंड के हैं. इसके अलावा 78 राघोपुर प्रखंड के हैं. अब तक पांच लाख 89 हजार 8 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इसमें से आठ हजार 419 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. जिला प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें. मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अरवल में अस्पताल के बाथरूम में गिरकर कोरोना मरीज की मौत, मधेपुरा में चार लोगों की गई जान


पप्पू यादव का 'सिस्टम' पर सवाल, कहा- स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं सब ठीक और अधिकारी कर रहे ब्लैकमार्केटिंग