पटना: बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में बुधवार को नया रिकॉर्ड बन गया. बिहार में संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में पहली बार 4,500 को पार कर 4,786 तक पहुंच गया. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,483 नए मरीज सामने आए हैं. इस बीच 21 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में 4,786 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 तक पहुंच गई है.


कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,189 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. अब तक 2.69 लाख लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट लगातार गिरता जा रहा हैं, बुधवार को राज्य में रिकवरी रेट 91.40 प्रतिशत तक पहुंच गया. इस बीच सरकार लागतार जांच बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है.


पिछले 24 घंटे के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,651 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना में बुधवार को 1,483 नए मरीज सामने आए हैं. अन्य जिलों की तुलना में पटना में अब तक सबसे अधिक 64,790 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 55,845 लोग ठीक हो कर अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 479 संक्रमितों की मौत हुई है.


बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया और भागलपुर में 334-334, मुजफ्फरपुर में 242, भोजपुर में 166, जहानाबाद में 128, औरंगाबाद में 122, सारण में 117, समस्तीपुर में 112, कटिहार में 107, सहरसा में 103 और पश्चिमी चंपारण में 97 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Corona Updates: पिछले 24 घंटे 21 लोगों की कोरोना ने ली जान, मृतकों में बच्ची भी शामिल


कल से शुरू होगा चैती छठ, घाटों पर जाने से लगी रोक, सार्वजनिक स्थल पर नहीं पढ़ सकेंगे जुमे की नमाज