बिहारः 8 हजार स्क्वायर फीट में सजाए गए 5 लाख दीये, देखें भगवान श्रीराम का यह अद्भुत नजारा, मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड का दर्जा
कार्यक्रम की तैयारी में स्थानीय कलाकार अनिल कुमार के निर्देशन में 25 से 30 कलाकार, शिल्पकार, स्वयंसेवक और कार्यकर्ता पिछले सात दिनों से लगे हुए थे. यह दृश्य काफी मनमोहक और आकर्षक था.
भागलपुरः भारतीय नव वर्ष के अवसर पर भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय चित्रकारों ने जमीन पर भगवान श्रीराम का विश्व का सबसे बड़ा चित्र बनाया. आठ हजार वर्ग फीट में बनाए गए इस चित्र को वर्ल्ड रिकॉर्ड का दर्जा भी मिल गया है. चेन्नई से वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन का दल भागलपुर आया था जिसने यह अवॉर्ड दिया है. भागलपुर के ऐतिहासिक लाजपत पार्क मैदान में हजारों की संख्या में लोग भगवान श्रीराम की बनी तस्वीर का दर्शन करने आए. यह दृश्य काफी मनमोहक और आकर्षक था.
कार्यक्रम में शामिल हुए अश्विनी चौबे और तारकिशोर प्रसाद
कार्यक्रम के दौरान 'वोकल फॉर लोकल' के तर्ज पर स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शामिल रहे. कार्यक्रम की तैयारी में स्थानीय कलाकार अनिल कुमार के निर्देशन में 25 से 30 कलाकार, शिल्पकार, स्वयंसेवक और कार्यकर्ता पिछले सात दिनों से लगे हुए थे.
चेन्नई से आई टीम ने दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड का दर्जा
भागलपुर के लाजपत मैदान में गुरुवार को पांच लाख दीपक से आठ हजार स्क्वायर फीट में बने भगवान श्रीराम के चित्रांकन को चारों ओर से सजाया गया था. जमीन पर 150 फीट लंबी तस्वीर बनाई गई थी. इसे 12 तरह के रंगों वाले दीपक से सजाया गया था. मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने उक्त आयोजन को अवॉर्ड भी दिया. भगवान श्रीराम के वंदन और आरती कार्यक्रम को ड्रोन के माध्यम से दिखाया जाता है. कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इस नजारा का आनंद लिया.
यह भी पढ़ें- बिहार में MLC की एक सीट पर जीती कांग्रेस तो खुशी में ठांय-ठांय, 'मतवाला समर्थक' का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल