पटना : 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्र पुरस्कारों की घोषणा की गई.इस सम्मान में बिहार की पांच हस्तियों को पद्म भूषण और पद्म श्री से नवाजा गया. जिनमें दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान के लिए नामित किया गया है. लोकसेवा में उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है.


केंद्र सरकार की ओर से पद्म सम्मान के लिए जारी सूची के अनुसार इस बार बिहार के पांच लोगों को पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. जिनमें दिवंगत रामविलास पासवान को पद्मभूषण के अलावा स्व. मृदुला सिन्हा समेत चार लोगों को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. पद्मश्री सम्मान पाने वाले बिहारियों में चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिंह, मधुबनी पेंटिंग की कलाकार दुलारी देवी और कलाकार रामचंद्र मांझी शामिल हैं.


बताते चलें कि इस साल मार्च महीने में इन हस्तियों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में पद्म सम्मान प्रदान किया जाएगा. देशभर के कुल 119 हस्तियों को पद्म सम्मान मिला है. इनमें सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्म श्री मिला है. सम्मान पानेवालों में 29 महिलाएं हैं.