Akshara Singh: अक्षरा सिंह से मांगे गए 50 लाख रुपये, जान से मारने की धमकी मिली, जानिए पटना पुलिस ने क्या कहा
Akshara Singh Threat: अक्षरा सिंह ने पटना के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सोमवार की देर रात उन्हें फोन पर दो-दो बार कॉल आया था. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.
![Akshara Singh: अक्षरा सिंह से मांगे गए 50 लाख रुपये, जान से मारने की धमकी मिली, जानिए पटना पुलिस ने क्या कहा 50 Lakh Rupees Were Demanded from Akshara Singh Received Death Threat FIR in Danapur Patna Akshara Singh: अक्षरा सिंह से मांगे गए 50 लाख रुपये, जान से मारने की धमकी मिली, जानिए पटना पुलिस ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/13/3810c2f76fc79b13824e40ca2108b7181731474145286169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Singh: बिहार में इन दिनों नेताओं और अभिनेताओं को फोन पर धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी कुछ दिनों पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) को धमकी मिली थी. हालांकि मामला कुछ और था लेकिन अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनसे फोन पर 50 लाख रुपये मांगे गए हैं. इस मामले में अक्षरा सिंह ने पटना के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
11 नवंबर की देर रात की है घटना
बताया जाता है कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की जो रंगदारी मांगी गई है इसके लिए उन्हें बीते सोमवार (11 नवंबर) की देर रात फोन आया था. एक नहीं बल्कि दो-दो बार उन्हें फोन आया था. पहला कॉल रात के 12 बजकर 20 मिनट और दूसरा कॉल 12 बजकर 21 मिनट पर उनके मोबाइल पर आया था. फोन करने वाले ने कहा कि अगर दो दिन में रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा.
आवेदन मिला है... जांच की जा रही: पटना पुलिस
इस संबंध में जानकारी देते हुए अक्षरा सिंह ने पटना के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि फोन करने वाले ने अक्षरा सिंह के साथ गाली-गलौज भी की. अक्षरा सिंह की ओर से थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है. पटना पुलिस ने इस संबंध में एक्स हैंडल के जरिए बताया कि दानापुर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. शिकायत की जांच की जा रही है. जांचोपरांत सत्यापन होने पर प्राथमिकी व आगे अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सांसद पप्पू यादव को भी इन दिनों खूब धमकी मिल रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें वॉट्सएप कॉल आ चुके हैं. हालांकि एक धमकी के मामले में पुलिस ने हाल ही में एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया था. अब अक्षरा सिंह को धमकी मिलने लगी है. देखना होगा कि जांच के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है.
यह भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: आज बिहार में पीएम मोदी, 12100 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, AIIMS के साथ और क्या? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)