पटना: बिहार में अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिला को नक्सल प्रभाव से मुक्त घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के वाम उग्रवाद विभाग ने देश के 11 राज्यों के 23 जिलों को नक्सल प्रभाव से मुक्त बताया है. इसमें बिहार के ये छह जिले भी शामिल हैं. अभी तक बिहार के 16 जिले नक्सल प्रभावित थे, जिनकी संख्या घटकर अब 10 हो गई है.


इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह विभाग और डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी दी है. एक जुलाई से छह जिले नक्सल प्रभाव से मुक्त माने जाएंगे. देश भर के आठ राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है. इसमें बिहार से तीन जिले गया, जमुई व लखीसराय हैं. इसमें सबसे अधिक आठ जिले झारखंड, जबकि सात जिले छत्तीसगढ़ के हैं.


बिहार के यह दस जिले अभी नक्सल प्रभावित



  • औरंगाबाद

  • बांका

  • गया

  • जमुई

  • कैमूर

  • लखीसराय

  • मुंगेर

  • नवादा

  • रोहतास

  • पश्चिमी चंपारण


वर्ष 2018 में समीक्षा के बाद बिहार के सात जिलों को नक्सल मुक्त घोषित किया गया था. इसमें पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, भोजपुर, बगहा (पुलिस जिला), खगडिय़ा और बेगूसराय जिले शामिल थे.


राज्य और वहां के नक्सल प्रभावित जिले



  • झारखंड : 16

  • छत्तीसगढ़ : 14

  • बिहार : 10

  • ओडिशा : 10

  • तेलंगाना : 06

  • आंध्र प्रदेश : 05

  • केरल : 03

  • मध्य प्रदेश : 03

  • महाराष्ट्र : 02

  • बंगाल : 01


यह भी पढ़ें- 


आराः शराब पीने और संपत्ति लिखने के लिए जिद कर रहा था बेटा, नहीं करने पर पिता को मार दिया चाकू


Bihar Crime: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, एक दुकान में बैठकर कर रहा था नास्ता