पूर्णिया: जिले से शनिवार को एक और सिलिंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. इस घटना ने एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए हैं, जिसमें 4 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल सभी को पुर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की इलाज जारी है. बता दें कि जिले में यह 4 दिनों के अंदर दूसरी सिलिंडर ब्लास्ट की घटना है.


मिली जानकारी के अनुसार जिले के डगरवा प्रखण्ड के टौली पंचायत के डुब्बा गांव में शनिवार को खाना बनाने के दौरान सिलिंडर के पाइप से लीकेज शुरू हुई, जिससे पहले आग लगी और फिर सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में परिवार के 6 सदस्य आग की चपेट में आ गए, जिनमें 4 सदस्य की हालत गंभीर रूप से झुलस गए. बता दें कि जब यह हादसा हुआ तब घर के सभी लोग एक ही कमरे में थे.


मालूम हो कि इसी सप्ताह मंगलवार को भी पुर्णिया के बायसी थाना के ग्वाल गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 5 बच्चे और महिला शामिल है. घटना के के सम्बंध में बताया गया था कि विक्टर यादव के घर उनकी बहन बॉबी अपने बच्चों के साथ आई हुई थी. बॉबी के साथ उसके दोनों बच्चे भी मामा के घर ही थे.


ईधर, विक्टर के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे थे. सभी शाम के वक़्त घर में थे. रसोई में किसी वजह से सिलिंडर लीक कर गया और देखते ही देखते आग लग गई. आग लगने की वजह से सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और बॉबी के साथ-साथ 6 अन्य बच्चे झुलस गए. सभी पोड़ितों को पुर्णिया सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन बदइंतजामी के कारण सब को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक साथ 7 आग में झुलसे पीड़ितों को देख अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए.


इधर, 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया. एक को भागलपुर में भर्ती किया गया, जबकि एक की मौत सुबह पूर्णिया में ही हुई थी. वहीं 24 वर्षीय बॉबी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया.