सुपौल: बीरपुर में सीमावर्ती इलाके में तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन, बिहार पुलिस और पटना से पहुंची स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम के संयुक्त अभियान में रविवार को आठ कारोबारियों को छह ट्रक चाइनीज सेब के साथ दबोचा गया. 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट (ऑपरेशन) नारायण राम खदाव ने बताया कि पटना से मिली जानकारी के बाद एसएसबी की टीम पूर्व से ही अलर्ट पर थी. पकड़े गए ट्रक में तीन नेपाल नंबर के हैं.


भारत में अलग-अलग शहरों में भेजे जाने थे सेब


बताया कि एसएसबी को जानकारी मिली थी कि भारत-नेपाल की सीमा से भारी मात्रा में शराब की खेप भारत में पहुंचाने की तैयारी चल रही है. वहीं, दूसरी खुफिया एजेंसी से यह भी सूचना थी कि चाइनीज सेब के कारोबारी सेब की बड़ी खेप भारत के शहरों में भेजने की तैयारी में हैं. इसके बाद बीरपुर थाना, बलुआ बाजार थाना, भीम नगर पुलिस ओपी समेत कई थानों की पुलिस, एसएसबी के जवान और एसओजी पटना की टीम ने सीमावर्ती इलाकों के मुख्य मार्गों पर जाल बिछाया और सभी फंस गए.


छापेमारी दल को सूचना थी कि बीरपुर भीमनगर रोड में स्थित एक ईंट-भट्ठे के मालिक सुमन गुप्ता की फैक्ट्री परिसर में इन कारोबारियों का जमावड़ा होता है. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन का भी मानना था कि सीमावर्ती इलाके के शराब के बड़े कारोबारी भी शराब की तस्करी में इसी परिसर का उपयोग करते हैं. वहीं कार्रवाई के क्रम में पुलिस द्वारा ईंट-फैक्ट्री के मालिक से किसी तरह की पूछताछ नहीं होने पर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए.


बता दें कि दो वर्ष पूर्व भी सीमा से सटे फतेहपुर गांव के ग्रामीणों ने नेपाल से भारत में प्रवेश करते ट्रक को तस्करी के सामान के साथ पकड़ा था. सशस्त्र सीमा बल पुलिस और एसओजी पटना के संयुक्त नेतृत्व में की गई इस छापेमारी से तस्करों में जहां खौफ है, वहीं इन एजेंसियों के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः एंबुलेंस नहीं मिली तो मां को पीठ पर बैठाकर अस्पताल ले गई बेटी, 3 किलोमीटर पैदल चली