Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब, इतने लोगों ने गंवाई जान
बिहार में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत दर्ज किया गया है. फिलहाल 5,198 सक्रिय मरीज हैं.
![Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब, इतने लोगों ने गंवाई जान 668 new corona patients in Bihar, number of infected reached 2.49 lakhs Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब, इतने लोगों ने गंवाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/22042007/CORONA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में गुरुवार को कोरोना के 668 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,49,336 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 2,42,766 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के आसपास बना हुआ है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 668 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,49,336 पहुंच गई है.
गुरुवार को मिले नए मरीजों में पटना जिले के 282, औरंगाबाद के 44, गया के 17, जहानाबाद के 14, कटिहार के 21, मुजफ्फरपुर के 50, मधुबनी के 12 और सारण के 21 मरीज शामिल हैं.
2,42,766 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं
पिछले 24 घंटों के दौरान 522 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 2,42,766 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,198 सक्रिय मरीज हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,18,228 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,371 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
सृजन घोटाला: 100 करोड़ के गबन मामले में तीन बैंकों के कर्मियों पर FIR दर्ज भू-माफियाओं ने रंगदारी नहीं देने पर जमीन मालिकों पर किया हमला, मारपीट कर तोड़ी हाथ और नाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)