66th BPSC Result 2022: सुपौल के स्नेह सेतु को मिली 17वीं रैंक, इंजीनियरिंग के बाद शुरू की थी सिविल सेवा की तैयारी
Sneh Setu 17th Rank in 66th BPSC 2022: स्नेह सेतु की स्कूलिंग डीपीएस रांची से हुई है. इसके बाद नेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैसूर से उसने कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई की.
सुपौलः 66वीं बीपीएससी (66th BPSC Result) परीक्षा का रिजल्ट बीते बुधवार की देर शाम जारी हो गया. सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के गढ़ बरुआरी निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र स्नेह सेतु को 17वीं रैंक मिली है. उनका चयन डीएसपी के लिए किया गया है. इसके पूर्व भी स्नेह सेतु का 63वीं बीपीएससी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और 65वीं में राजस्व पदाधिकारी के रूप में चयन किया गया था. वो अभी छपरा जिले में राजस्व पदाधिकारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
परिजनों ने बताया कि स्नेह अपने अपने रैंक को लेकर संतुष्ट नहीं था. ट्रेनिंग करते हुए उसने अपना प्रयास जारी रखा और फिर 66वीं बीपीएससी के लिए उसने परीक्षा दी थी. स्नेह ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उसने करियर की शुरुआत एक अमेरिकी कंपनी से की थी. इसके बाद से वह सिविल सेवाओं की तैयारी में लग गया था. स्नेह की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: निगरानी ने अररिया में दो इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा, बेतिया में सुपरवाइजर का पति गिरफ्तार
स्नेह सेतु के पिता रह चुके हैं डीआईजी
बताया गया कि स्नेह सेतु की स्कूलिंग डीपीएस रांची से हुई है. इसके बाद नेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैसूर से उसने कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई की. कॉलेज से ही कैंपस सेलेक्शन हो गया था. स्नेह के पिता और सेवानिवृत्त डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की प्रेरणा ने बेटे को आगे बढ़ने में काफी मदद की. वह शुरू से मेधावी था. उसका टारगेट यूपीएससी का था, लेकिन सफलता नहीं मिली. 65वीं बीपीएससी में राजस्व पदाधिकारी के रूप में उसका चयन हुआ. अभी ट्रेनिंग में ही है, लेकिन वो अपने रैंक से संतुष्ट नहीं था. ट्रेनिंग करते हुए उसने तैयारी जारी रखी. इस बार के रिजल्ट से काफी हद तक वह संतुष्ट है.
यह भी पढ़ें- 66th BPSC Topper Story: पहले नंबर पर क्लर्क का बेटा तो दूसरे पर किसान के बेटे ने मारी बाजी, पढ़िए सफलता की कहानी