67th BPSC Exam: परीक्षा से पहले पेपर लीक! छात्रों का आरोप- एक कमरे में चल रही थी पूरी 'सेटिंग', वीडियो भी बनाया, हंगामा
67वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान आरा के एक परीक्षा केंद्र पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ. छात्रों ने आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में केवल दो कमरों को बंद करके परीक्षा लेने का आरोप लगाया है.
![67th BPSC Exam: परीक्षा से पहले पेपर लीक! छात्रों का आरोप- एक कमरे में चल रही थी पूरी 'सेटिंग', वीडियो भी बनाया, हंगामा 67th BPSC Exam: BPSC Paper Leak Before Exam Allegation of students Ruckus at Examination center in Arrah Veer Kunwar Singh College ann 67th BPSC Exam: परीक्षा से पहले पेपर लीक! छात्रों का आरोप- एक कमरे में चल रही थी पूरी 'सेटिंग', वीडियो भी बनाया, हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/cc283518d08942cca02d756a335f9e88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आराः बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा आयोजित 67वीं परीक्षा के दौरान आरा के एक परीक्षा केंद्र पर रविवार को जमकर हंगामा हो गया. शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी का सेंटर था. बिहार के विभिन्न जिलों और अलग-अलग राज्यों से परीक्षार्थी पहुंचे थे, लेकिन केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद करके परीक्षा लेने का आरोप लगाया है.
इधर, सेंटर पर हंगामे के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. यह दिख रहा है कि एक कमरे में कई छात्र परीक्षा दे रहे हैं. वीडियो बनाया जाने लगा तो वे कॉपी समेटने लगे. दरअसल, परीक्षा केंद्र पर जब परीक्षा पत्र मिलने में देरी हुई तब जाकर ये पूरा बवाल हुआ. दूसरे कमरे के कई परीक्षार्थी बाहर निकलकर केंद्राधीक्षक से देरी होने का कारण पूछने लगे. इसके बाद परीक्षार्थियों ने देखा कि केंद्र के दो ऐसे कमरे हैं जो बंद हैं लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए हैं.
परीक्षा या गड़बड़झाला! 67वीं बीपीएससी परीक्षा से पहले पेपर लीक का आरोप लगा है. आरा में छात्रों ने हंगामा किया. वीडियो भी बनाया है. आरोप है कि कुछ परीक्षार्थियों को पहले ही पेपर मिल गया था. आरा से विशाल. Edit by @iajeetkumar pic.twitter.com/GjbtH2eGga
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 8, 2022
यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: समन भेजकर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से पूछताछ कर सकती है ED, मिले हैं अहम सबूत
जिलाधिकारी ने की छात्रों से बात
हंगामा होता देख केंद्र पर मौजूद पदाधिकारियों ने इसकी सूचना भोजपुर जिले के वरीय अफसरों को दी. सूचना मिलने के बाद भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी और सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु मौके पर पहुंचे. वहीं, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामा की सूचना मिली जिसके बाद केंद्र की जांच की गई है. परीक्षार्थियों से भी बात की गई है. उम्मीदवारों की शिकायत है तो वो लिखकर देंगे जिसके बाद आयोग को भेज दिया जाएगा. आयोग के फैसले पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जितने लोग दोषी पाए जाएंगे सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि बीपीएससी की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. प्रशासन का कहना है कि एग्जाम के बाद का यह है. एग्जाम से पहले का नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'क्या CM नीतीश कुमार गुंडा हैं?' RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने BJP के नेताओं से किए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)