पटना: 67वीं बीपीएससी (67th BPSC) अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. विभाग ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. अब 30 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा होगी. एग्जाम का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा. इस परीक्षा के लिए पहले 21 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई थी. अब विभाग की ओर से शुक्रवार को नोटिस जारी कर यह बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से तिथि में बदलाव किया गया है.
20 सितंबर को अपलोड होगा एडमिट कार्ड
विभाग की ओर से जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि ई-प्रवेश पत्र (BPSC E-Admit Card) आयोग की वेबसाइट पर 20 सितंबर को अपलोड कर दिया जाएगा. यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए समय का इंतजार नहीं करेंगे. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या फिर www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं. उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी की 'भविष्यवाणी', देश के अगले प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का नाम बताया
पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई थी परीक्षा
बता दें कि पेपर लीक होने के बाद 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द हो गई थी. इसके बाद नई तारीखों का एलान हुआ था. अब बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है कि दोबारा तिथि में बदलाव किया गया है. अभ्यर्थियों को एग्जाम के लिए सेंटर पर 11 बजे पहुंचना होगा.
कुछ दिन पहले ही अभ्यर्थियों ने किया था बवाल
इधर, परीक्षा में देरी से छात्र तो पहले से ही नाराज थे लेकिन कुछ दिनों पहले ही अभ्यर्थियों ने इसलिए हंगामा किया था कि बीपीएससी ने परीक्षा का पैटर्न बदल दिया था. अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम और दो पालियों में होने वाली परीक्षा का विरोध करने लगे जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक हुई उसके बाद निर्णय लिया गया कि परीक्षा एक दिन और एक ही पाली में ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- Gaya News: प्रेमिका की बढ़ती गई डिमांड तो प्रेमी को होने लगा शक, हत्या के बाद पकड़ा गया तो थाने में दे दी जान