पटना: 68वीं बीपीएससी परीक्षा में इस बार से काफी कुछ बदलाव किया जा रहा है. आयोग की ओर से इस संबंध में पहले भी जानकारी दी गई है. आज शुक्रवार को एक बार फिर आयोग की बैठक होने वाली है जिसमें निगेटिव मार्किंग का प्रारूप क्या होगा, कितना होगा इस पर मुहर लगने वाली है. 68वीं बीपीएससी की परीक्षा (6th BPSC Exam) फरवरी महीने में होगी. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 68वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए सारे शेड्यूल बन चुके हैं. हर हाल में फरवरी में परीक्षा ले ली जाएगी.


अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 68वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए पहले ही विज्ञापन में निगेटिव मार्किंग की जानकारी दे दी गई है. इसके लिए हम लोगों ने परीक्षार्थियों से राय भी ली थी. शुक्रवार को आयोग की बैठक होगी जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि कितने प्रश्न पर निगेटिव मार्क्स होंगे. इस चीज को बैठक में क्लियर किया जाएगा. इसके बाद फाइनल मुहर लगेगी.


अभी चार गलत प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग की तैयारी


निगेटिव मार्किंग को लेकर परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अभी तक चार प्रश्न पर निगेटिव मार्किंग की तैयारी चल रही है. यानी चार गलत उत्तर देने पर एक सही वाले का अंक कटेगा. हालांकि क्या कुछ बदलेगा और क्या तय होगा यह सब बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. जो भी बदलाव होगा उस पर आयोग निर्णय लेगा. 


परीक्षा केंद्रों पर भी जबरदस्त होगी सुरक्षा


अमरेंद्र कुमार ने कहा कि 68वीं बीपीएससी परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था, अत्यधिक पुलिस फोर्स की व्यवस्था, परीक्षा में पारदर्शिता लाने की कोशिश होगी. उन्होंने 67वीं बीपीएससी की मेंस की परीक्षा के बारे में बताया कि उसका शेड्यूल भी बन गया है, लेकिन अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है. हम लोग 67वीं बीपीएससी मेंस की परीक्षा भी लेंगे.


67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट के बाद गलत प्रश्नों को लेकर बवाल हो रहा है. इस पर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी नौ प्रश्नों में बदलाव की बात कर रहे हैं जबकि दो-तीन प्रश्न सभी परीक्षाओं में ऐसे होते हैं. यह बहुत बड़ी भूल नहीं है. वैसे इस पूरे मामले पर बीपीएससी के चेयरमैन ही निर्णय लेंगे. अभी इस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है.


मई 2022 में हुई 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में पेपर लीक के मामले पर कहा कि कोई भी अधिकारी नहीं चाहता है कि ऐसी घटना हो. क्या ऐसी घटना करवा कर कोई भी परीक्षा रद्द करवाना चाहेगा? उन्होंने कहा कि जो कोई ऐसी गलती करेगा उसे यह सोचना चाहिए कि आयोग कभी भी गलत को बर्दाश्त नहीं करेगा. अभ्यर्थियों के भविष्य को बर्बाद नहीं करेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: CTET और BTET वाले ध्यान दें! शिक्षक बहाली पर शिक्षा मंत्री ने बताया अभी कितना लगेगा वक्त