70th BPSC Exam Update: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगी. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से इस संबंध में रविवार (08 दिसंबर) को जानकारी दे दी गई है. जिस आधार पर तिथि को बढ़ाने की मांग की जा रही है उसे आयोग ने आधारहीन बताया है. एक तरह से बिल्कुल स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा. तारीख में कोई बदलाव भी नहीं होगा.


आयोग की ओर से जारी पत्र को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आयोग का कहना है कि 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में यह कहा जा रहा है कि सर्वर में खामी के चलते काफी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके हैं. जबकि 1.30 लाख से अधिक आवेदन अंतिम चार दिनों में शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं. इससे स्वतः स्पष्ट है कि सर्वर में खामी संबंधी शिकायतें आधारहीन हैं.


आयोग ने कहा- आवेदन के लिए बढ़ाई गई थी तिथि


आयोग का कहना है कि परीक्षा के लिए 23 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया था. 18 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे. हालांकि अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि चार नवंबर तक बढ़ा दी गई थी. इस अवधि में कुल 4 लाख 80 हजार के आसपास ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं.


नहीं बढ़ेगी परीक्षा की तिथि, विभाग ने किया स्पष्ट


परीक्षा की तिथि विस्तारित करने के संबंध में विभाग ने स्पष्ट किया है कि संघ लोक सेवा आयोग/राज्य लोक सेवा आयोगों एवं अन्य परीक्षा संस्थानों द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. 13 दिसंबर को एकल पाली में 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. 


इस परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को कहा गया है कि 13 दिसंबर को ई-एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र पर वे समय पर उपस्थित होकर एग्जाम में शामिल हों. संबंधित सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें- परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग, फॉर्म भरने का मिले समय, BPSC कार्यालय पहुंचा अभ्यर्थियों का दल, क्या हुई बात?