70th BPSC Patna Exam Canceled: 13 दिसंबर को पटना के 'बापू परीक्षा सेंटर' पर हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है. पेपर लीक (Paper Leak) की खबरों के बीच यह बड़ा फैसला लिया गया है. सोमवार (16 दिसंबर) को बीपीएससी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसके बाद आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने इसकी जानकारी दी. कहा गया कि इस सेंटर के लिए अब दोबारा परीक्षा ली जाएगी. जल्द तारीख का ऐलान होगा.
20-25 चेहरों को किया गया चिह्नित
परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बिहार में कुल 912 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम हुआ था. सिर्फ एक परीक्षा केंद्र जिसका नाम 'बाबू परीक्षा सेंटर' है वहां हंगामा हुआ था. उन लोगों के चेहरों को चिह्नित किया जा रहा है. 20-25 चेहरे चिह्नित किए गए हैं. बापू परीक्षा केंद्र में कुछ उपद्रवियों ने लेट से पेपर मलने का आरोप लगाकर हंगामा किया था.
आगे उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने अलग-अलग हॉल में जाकर अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र फाड़ दिए थे. शोर मचाने लगे कि पेपर लीक हो गया. पेपर बाधित कराने, रद्द कराने के लिए यह कर रहे थे. जो अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से पेपर दे रहे थे उनको उपद्रवियों ने उत्तेजित करने की कोशिश की.
बापू परीक्षा सेंटर पर करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम
इस पूरे हंगामे को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन ने कहा कि पटना एसएसपी ने हंगामा करने वालों के चेहरों को चिह्नित करने के लिए दो टीम का गठन किया है. हम लोगों को कई ईमेल मिले हैं. अभ्यर्थियों की शिकायत है कि दूसरे कमरों से आकर उपद्रवियों ने डिस्टर्ब किया. हम लोगों ने आंतरिक जांच की है. डीएम ने भी हम लोगों को रिपोर्ट सौंपी है. सेंटर सुपरिटेंडेंट की रिपोर्ट भी हम लोगों को मिली है. उन सब को देखते हुए बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द किया जाता है. बताया गया कि बापू परीक्षा केंद्र पर करीब 12 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए आए थे.
बता दें कि बिहार में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 2035 पदों के लिए परीक्षा हुई थी. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- 70वीं BPSC परीक्षा में किसने रची साजिश? 3 कोचिंग संस्थान रडार पर, एक्शन मोड में EOU