Patna High Court 70th BPSC Hearing: 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज (05 फरवरी) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इसके पहले दो बार और सुनवाई टल चुकी है.
अगर पिछली बार की बात करें तो बीते मंगलवार (04 फरवरी) को सुनवाई होनी थी लेकिन ही हो सकी. बताया गया कि जज के नहीं बैठने के कारण यह सुनवाई टली थी. वहीं इसके पहले 31 जनवरी को सुनवाई नहीं हो सकी थी. उस यह बात सामने आई थी कि जज के छुट्टी पर रहने की वजह से सुनवाई टल गई है. अब तीसर बार सुनवाई नहीं हुई है तो कारण बताया गया कि कोर्ट के नहीं बैठने के कारण यह हुआ है.
दोबापा एग्जाम कराने की अभ्यर्थियों ने की है मांग
पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी. इसे दोबारा कराए जाने की मांग की गई है. इस मामले पर पहली बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने आयोग और राज्य सरकार को 30 जनवरी तक काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था. खबर है कि यह हो भी गया है. हालांकि आज फिर से सुनवाई नहीं हो सकी.
बार-बार सुनवाई टलने से अभ्यर्थी भी परेशान
बता दें कि पटना हाईकोर्ट में बार-बार सुनवाई टलने से बीपीएससी के अभ्यर्थी भी परेशान हो गए हैं. हर बार उन्हें लगता है कि कुछ फैसला उनके हित में लिया जाएगा लेकिन किसी न किसी कारण से सुनवाई टल जा रही है. ऐसे में इंतजार करते-करते वे भी अब थक गए हैं. हालांकि अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है. इंतजार है कि सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट की ओर से क्या कुछ अगला आदेश आता है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बिहार आए… कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन?