Bihar News: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने और री-एग्जाम की मांग को लेकर जन सुराज की ओर से पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) का दरवाजा खटखटाया गया है. जन सुराज की ओर याचिका दायर की गई है जिसे पटना हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. बीते गुरुवार (09 जनवरी) को जन सुराज पार्टी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस पर 15 जनवरी को सुनवाई होगी.  


प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी


बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर दो जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. इस बीच 6 जनवरी को गांधी मैदान से उनकी गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि उसी दिन शाम में सिविल कोर्ट से उन्हं जमानत भी मिल गई थी. इसके बाद 7 जनवरी को प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई जिसको लेकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रों की मांगों को लेकर उनका अनशन लगातार जारी है.


पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर


इसी बीच जन सुराज पार्टी अब बीपीएससी के मुद्दे को लेकर पटना उच्च न्यायालय पहुंच गई है. 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पटना उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की गई है. जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है. इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाएं. जन सुराज की ओर से दायर इस याचिका का टोकन नंबर-438/2025 है.


'BPSC अपने फैसले पर कायम'


दूसरी तरफ बीपीएससी अपने फैसले पर कायम है. इसी बीच आयोग की तरफ से बुधवार को 70वीं पीटी परीक्षा की अंतरिम आंसर की जारी कर दी गई. आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से दावे और आपत्ति मांगी गई है. इसके लिए 16 जनवरी तक का समय दिया गया है. इसके बाद फाइनल-आंसर की जारी की जाएगी. अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट पर आंसर की देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार में जनवरी से लेकर दिसंबर तक कौन-कौन से काम हुए? नीतीश कुमार ने जारी किया कैलेंडर