70th BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज (बुधवार) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. एक बार फिर से तारीख मिली है. अब इस याचिका पर कल (16 जनवरी) हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.


दायर की गई याचिका के माध्यम से अपील की गई है कि 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में धांधली की जांच की जाए. इस मामले में जस्टिस एएस चंदेल की एकल पीठ कल सुनवाई करेगी. बताया जा रहा है कि आज पटना हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश का विदाई समारोह था जिसके कारण सुनवाई नहीं हो सकी. कल सुबह 11 बजे सुनवाई होगी.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि पिछले साल (2024) 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. बिहार में इसके लिए 912 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे. हालांकि पटना के एक एग्जाम सेंटर (बापू परीक्षा परिसर) पर हंगामे के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद सिर्फ इसी सेंटर की परीक्षा दोबारा ली गई. इस मामले में अभ्यर्थियों का कहना था कि पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द हो. परीक्षार्थी अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. अभी भी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन जारी है. हालांकि अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम हो गई है.


इस पूरे विवाद ने राजनीतिक रंग भी ले लिया. इसमें सांसद पप्पू यादव समेत जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी कूद पड़े. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी साथ मिला. कई प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की. हालांकि बीपीएससी ने साफ कर दिया कि कोई अनियमितता नहीं हुई है और परीक्षा दोबारा नहीं होगी. इस बीच पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ. प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठ गए. वे अभी तक आमरण अनशन पर हैं. अब देखना होगा कि पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होती है तो क्या कुछ निर्णय होता है.


यह भी पढ़ें- RJD के बागी विधायक के आवास पर भोज में पहुंचे CM नीतीश कुमार, आनंद मोहन ने क्या कहा?