पटनाः पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. उनके साथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी शामिल होंगे. जान लीजिए क्या क्या तैयारी की गई है.


इन आठ विभागों की ओर से निकलेगी झांकी



  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (उद्योग विभाग) - बिहार में औद्योगिक विकास.

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग - नशा मुक्ति.

  • महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) - समाज सुधार अभियान - बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान.

  • पर्यटन निदेशालय - पुनौरा धाम सीतामढ़ी.

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद - बंदिशों से आजादी.

  • कृषि निदेशालय - जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनाएं.

  • बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ऊर्जा विभाग) - मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना.

  • राज्य स्वास्थ्य समिति - हर घर दस्तक.


शहर में किया गया हाई अलर्ट


गणतंत्र दिवस के मौके पर तमाम कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. रिजर्व बैंक, पटना जंक्शन, महावीर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, गांधी मैदान के आसपास भी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है. पूरे गांधी मैदान इलाके की दूरबीन से निगरानी की जाएगी.


परेड में शामिल टुकड़ी


परेड में सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, बिहार विशेष सशस्त्र बल, एसटीएफ, होमगार्ड शहरी और होमगार्ड ग्रामीण को शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शतरंज का यह खिलाड़ी रियल लाइफ में ‘हीरो’, जानें छपरा के इस छात्र को PM नरेंद्र मोदी ने क्यों किया सम्मानित


जानें मुख्य बातें



  • गांधी मैदान में बनाए गए छह अस्पताल.

  • 24 डॉक्टर के साथ 11 एंबुलेंस मुस्तैद.

  • 97 चिकित्साकर्मी रहेंगे तैनात.

  • 120 कोरोना वॉरियर्स को समारोह में किया गया आमंत्रित.

  • थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश मिलेगा.

  • कोरोना वॉरियर्स के लिए अलग दीर्घा.

  • एसएसपी कार्यालय को सेफ हाउस बना दिया गया है.

  • गांधी मैदान के चारों ओर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा.

  • गांधी मैदान में एक क्यूआरटी आधुनिक हथियार के साथ मुस्तैद रहेगी.

  • गांधी मैदान में बम निरोधक दस्ते को भी तैनात कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 2022: ध्यान दें छात्र! समस्तीपुर में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्र, देखें जानकारी, नहीं तो भारी पड़ेगी लापरवाही