बेतियाः गोपालगंज के बाद पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक साथ आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. परिजनों के अनुसार सबकी मौत जहरीली शराब (Poisonous Wine) पीने की वजह से हुई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जिले में चार माह के अंदर दूसरी बार इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है. मरने वाले सभी लोग दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर दो, तीन और चार के रहने वाले हैं.


बताया जाता है कि सबने बुधवार की शाम गांव के ही मुन्ना राम के यहां शराब पी थी जिसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ गई. इसमें कुछ लोगों की घर पर ही मौत हो गई तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में हो गई. करीब एक दर्जन लोग अभी भी निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ-साथ परिजन भी जहरीली शराब से मौत होने की बात कह रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहें हैं.


यह भी पढ़ें- देशभर में दीपावली की धूम, CM नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी ने भी लोगों को दी शुभकामनाएं, पढ़ें संदेश


मातम में बदली दीपावली की खुशी


परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में शराब बेचे जाने की सूचना पुलिस को दी जाती थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही वजह है कि शराब पीने से एक के बाद एक आठ लोगों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं एसपी ने आठ लोगों की मौत की पुष्टी कर दी है, लेकिन जहरीली शराब पीने से मौत हुई है या नहीं इसको लेकर जांच की बात कही है. घटना के बाद गांव में दीपावली की खुशी मातम में बदल गई है. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं, जिनके घर में मौत हुई है वहां चीख-पुकार मची है.


मरने वालों में ये लोग शामिल



  • बच्चा यादव

  • महाराज यादव

  • हनुमंत सिंह

  • मुकेश पासवान

  • जवाहर सहनी

  • उमा साह

  • रमेश सहनी

  • राम प्रकाश राम



यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्वीट पढ़ें, नीतीश कुमार का नाम लिए बिना लगाए कई आरोप