Aurangabad News: जितिया स्नान के दौरान औरंगाबाद में हुआ बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 8 बच्चों की हुई मौत
Bihar News: औरंगाबाद में दो अलग-अलग घटना में 8 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बारुण में 5 और मदनपुर में 3 बच्चे डूब गए. वहीं, जिला प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
![Aurangabad News: जितिया स्नान के दौरान औरंगाबाद में हुआ बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 8 बच्चों की हुई मौत 9 children died due to drowning in a pond during Jitiya bath in Aurangabad Aurangabad News: जितिया स्नान के दौरान औरंगाबाद में हुआ बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 8 बच्चों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/a7b7b2a0c764782d8dd5f4b17f91a29c1727273508193624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aurangabad News: औरंगाबाद में जितिया स्नान के दौरान बुधवार को एक बड़ी घटना घटी है. तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना के बाद बारुण और मदनपुर में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश और एसडीएम संतन कुमार सिंह की उपस्थिति में शवों के पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
मृत बच्चों की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार बारुण प्रखंड के इठहट गांव में जितिया पर्व को लेकर पांच बच्चे तालाब में स्नान करने गए थे और स्नान के दौरान सभी एक-एककर फिसल गए. स्थानीय बच्चों के शोर मचाए जाने पर कई ग्रामीण तालाब में कूद पड़े, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मृतक बच्चों की पहचान गौतम सिंह की 9 वर्षीय पुत्री और 11 वर्षीय पुत्री, गुड्डू सिंह की 12 वर्षीय पुत्री, मनोज सिंह की 10 वर्षीय पुत्री शामिल है जबकि धीरज सिंह की 16 वर्षीय पुत्री को बचा लिया गया.
वहीं, मदनपुर के तालाब में डूबने से उपेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र, वीरेंद्र यादव की 12 वर्षीय पुत्री, युगल किशोर की 13 वर्षीय पुत्री , सरोज कुमार यादव की 12 वर्षीय पुत्री शामिल है जबकि इस हादसे में जयपाल यादव की 13 वर्षीय पुत्री को ग्रामीणों ने बचा लिया.
एसडीएम ने जल्द मुआवजे देने की कही बात
वहीं, एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि देने की कार्यवाही की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भारी संख्या में गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: गया में मजदूर को 2 करोड़ का आया इनकम टैक्स का नोटिस, डर से मजदूरी का छोड़ा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)