कैमूर: जिले में पुलिस की ओर से प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार गुजरात से युवती अपने प्रेमी से शादी रचाने कर लिए भभुआ पहुंची थी. भभुआ पहुंच कर उसने एसपी दिलनवाज अहमद से अपने प्रेमी कर साथ शादी कराने की गुहार लगाई जिसके बाद जिले के महिला थाना पुलिस ने भभुआ स्थित महा कोटेश्वर मंदिर में प्रेमी युगल की पुलिस की देखरेख में शादी कराई.



मिली जानकारी अनुसार युवक और युवती दोनों गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करते थे. जब लॉकडाउन लगा तो लड़का वहां से भाग गया. ऐसे में युवती ने कल कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के पास इस संबंध में शिकायत की. उसने कहा कि गुजरात में उसके साथ काम करने वाले भभुआ के युवक अंकित ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया. फिर जब शादी करने की बात आई तो उसने इनकार कर दिया.


ऐसे में कैमूर एसपी के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस ने आरोपी युवक अंकित कुमार को पकड़ कर जब पूछताछ किया तो लड़का भी शादी करने के लिए तैयार हो गया, जिसके बाद महिला थाना भभुआ में स्थित महा कोटेश्वर मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.


प्रेमी युगल ने बताया हम दोनों लोग एक साथ गुजरात के कंपनी में काम करते थे. वहीं दोनों में प्रेम हो गया. प्रेम संबंध में होने की वजह से अंकित ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन जब शादी करने के बात आई तो वह वहां से निकल गया, जिसके बाद पुलिस का सहारा लेकर युवती को शादी करनी पड़ी.


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्रेमिका की शिकायत पर आरोपी युवक को बुलाकर पूछताछ किया गया तो युवक ने भी शादी करने की इच्छा जताई, इसके बाद दोनों की मंदिर परिसर में शादी करा दी गई.