चाऊमीन खाने के बहाने घर से बुला कर दोस्त ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
घायल छात्र की मां शीला कुमारी ने बताया कि उनका बेटा रिशुजीत कुमार लॉकडाउन के पहले दिल्ली में पढ़ता था. लॉकडाउन की वजह से वह घर आ गया था, जिसके बाद जगदंब कॉलेज में उसका नामांकन कराया गया था.
सारण: बिहार के सारण के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के समीप रविवार को दोस्त ने घर से बुला कर अपने दोस्त को गोली मार दी और फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घायल की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी कृष्णा चौधरी के बेटे रिशुजीत कुमार चौधरी के रूप में की गई है. दोस्त ने घायल के सिर में गोली मारी है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोली क्यों मारी गयी है, फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में घायल छात्र की मां शीला कुमारी ने बताया कि उनका बेटा रिशुजीत कुमार लॉकडाउन के पहले दिल्ली में पढ़ता था. लॉकडाउन की वजह से वह घर आ गया था, जिसके बाद जगदंब कॉलेज में उसका नामांकन कराया गया था. रविवार की शाम वो अपने दोस्त नेवाजी टोला निवासी दर्पण कुमार के बुलाने पर चाऊमीन खाने के लिए घर से 20 रुपये लेकर निकला था.
बहुत देर तक वापस नहीं लौटने के बाद जब उन्होंने अपने बेटे को कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद महिला ने उसके दोस्त के मोबाइल पर फोन किया तो, पता चला कि रिशुजीत कुमार को गोली लगी है और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है.