हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, लोगों को रौंदते हुए होटल में जा घुसी बस, दो की मौत, कई घायल
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई घंटों सड़क जाम रखा.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बुधवार के अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी अनुसार जिले के महनार से हाजीपुर की ओर जा रही बस अचानक एक्सेल टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे बनी होटल में जा घुसी.
इस हादसे में होटल में बैठे कई लोगों को अनियंत्रित बस ने कुचल दिया. इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद घायलों को आननफानन हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई घंटों सड़क जाम रखा. इधर, हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में कन्नी कटाते दिखी. इस वजह से काफी देर तक लोगों ने सड़क जाम रखा. हालांकि, प्रशासन द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क से शव को हटाया और यातायात को चालू किया.