इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर साइबर ठगों का गिरोह चला रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड रौशन कुमार है, जो पहले भोपाल के पीपुल्स यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई करता था. लेकिन बाद में इंजीनियरिंग छोड़कर उसने ऑनलाइन ठगी का गिरोह संचालित करना शुरू कर दिया.
![इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर साइबर ठगों का गिरोह चला रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार A man was running a gang of cyber thugs after leaving engineering studies, the police arrested इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर साइबर ठगों का गिरोह चला रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/09185639/Screenshot_2021-01-09-13-25-11-102_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बिहार के गया जिले की पुलिस ने शुक्रवार को सोलह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी राकेश कुमार की नेतृत्व में गठित टीम ने बोधगया के होटल में छापेमारी की, जहां से ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, होटल के कमरे से 2 किलोग्राम नकली सोने का सिक्का, 40 एटीएम कार्ड,12 बैंक पासबुक, 24 महंगे स्मार्ट फोन,12 सिम कार्ड,14 फर्जी स्टाम्प बरामद किया गया है.
इन सब के अतिरिक्त 10 किलोग्राम ऑनलाइन कम्पनी का पंपलेट, 2500 स्क्रैच कार्ड,1लैपटॉप, 2 कलर प्रिंटर,1 किलोग्राम गांजा, कई बोतल विदेशी शराब, कई कम्पनियों की नकली आईडी कार्ड और कई महंगे कपड़े भी बरामद किए गए हैं.
व्हाट्सएप के माध्यम से होता था काम
इस संबंध में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि वे नालंदा के कतरीसराय क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह से व्हाट्सएप्प के माध्यम से ऐसे लोगों का नाम, पता और मोबाइल नम्बर पता करने का काम करता थे जो विभिन्न कम्पनियों से ऑनलाइन शॉपिंग किया करते हैं.
इस तरह देते थे घटना को अंजाम
एक बार जानकारी मिलने के बाद वे उन ग्राहकों को एक लिफाफे में स्क्रेच कूपन और पम्पलेट डालकर पोस्ट करते थे. कूपन मिलने के बाद ग्राहकों उसे लॉटरी समझ कर कूपन को स्क्रैच करते थे और दिए गए नम्बर पर फोन करते थे. फोन आने के बाद ठगों की दूसरी टीम उनसे उनकी भाषा में करती थी. उसके बाद लॉटरी होने की बात बता कर उनसे रुपये मांगने का काम किया करती थी. बता दें कि गिरोह में अलग-अलग भाषा के जानकार लोग शामिल थे.
पुलिस की मानें तो इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड रौशन कुमार है, जो पहले भोपाल के पीपुल्स यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई करता था. लेकिन बाद में इंजीनियरिंग छोड़कर उसने ऑनलाइन ठगी का गिरोह संचालित करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें -
रांची हाई कोर्ट ने लालू मामले में सरकार से मांगी रिपोर्ट, 22 जनवरी तक जमा करने का दिया आदेश कौन हैं CM नीतीश के 'पांच पांडव' जिन पर तेजस्वी ने कसा तंज?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)