Bihar News: मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई. पेट्रोल छिड़ककर व्यक्ति ने शुक्रवार को खुद को जिंदा जलाने का प्रयास किया. जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही जिला के कई आला अधिकारी भी पहुंचे. जख्मी को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद से गंभीर हालत देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जख्मी व्यक्ति की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 8 निवासी 48 वर्षीय बिंदा लाल गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति डीएम के जनता दरबार में आया था.
भूमि विवाद को लेकर पहुंचा था जनता दरबार
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाला व्यक्ति मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत सेन के जनता दरबार में आया था. गेट के कुछ पहले ही उसने अपनी झोले से पेट्रोल निकाला और आग लगा ली. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई. आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह सहित कई आला अधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
हालत नाजुक
मौके पर मौजूद सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी एस झा ने बताया कि एक मरीज को लाया गया है. उसका शरीर जला हुआ है. करीब 40 फीसद हिस्सा जल गया है. यहां पर प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जा रहा है. अभी एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है. हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि समाहरणालय परिसर में एक व्यक्ति ने खुद को जला लिया. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Bridge Collapsed: 'जो लोग ये कह...', पुल कांड पर तेजस्वी यादव के तीखे सवाल पर क्या बोले चिराग पासवान?