पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के कमरे में लगे वॉल फैन (Wall Fan) में अचानक लग गई. इस दौरान लालू यादव डाइनिंग टेबल पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे. यह घटना झारखंड के पलामू जिले के सर्किट हाउस की है. लालू के कमरे में आग लगने की सूचना पर सर्किट हाउस में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, लालू यादव को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.


बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय लालू प्रसाद बगल के डाइनिंग हॉल में बैठकर आराम से नाश्ता कर रहे थे. आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में सर्किट हाउस में मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने पहले बिजली कटवाई और फिर आग पर काबू पाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के अनुसार, सर्किट हाउस में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. इघर, आग की सूचना पर बिहार की पूर्व सीएम व लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने फोन कर उनका हाल जाना. साथ ही प्रसाद की सेवा में तैनात सेवादारों को फटकार भी लगाई हैं.


ये भी पढ़ें- BJP की जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की मांग पर CM नीतीश ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- सिर्फ नियम बना देने से कुछ नहीं होगा


तीन दिन के झारखंड प्रवास पर हैं लालू यादव


बता दें कि आठ जून को पलामू सिविल कोर्ट में लालू यादव की पेशी है. इसी को लेकर वे तीन दिन के झारखंड प्रवास पर हैं. लालू यादव पर झारखंड के गढ़वा में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था. लालू पर आरोप है कि चुनावी सभा के दौरान लालू यादव ने लैंडिग के लिए तय स्थान से दूर एक खेत में हेलीकॉप्टर उतरवा दिया था. इस मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कपड़ा धोने वाली RJD उम्मीदवार मुन्नी देवी के पास 23 लाख की संपत्ति, नामांकन के बाद BJP पर हुईं हमलावर