पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस से टकराया अनाज लदा ट्रक, वाहन के उड़े परखच्चे
पटना-गया रेलखंड पर बारह से भी अधिक जगहों पर अवैध क्रॉसिंग बने हुए हैं, जहां से बिना रोकटोक के वाहन रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इन अवैध रेलवे क्रासिंग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
![पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस से टकराया अनाज लदा ट्रक, वाहन के उड़े परखच्चे A truck carrying food grains collided with Palamu Express on Patna-Gaya rail section ANN पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस से टकराया अनाज लदा ट्रक, वाहन के उड़े परखच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/f72acfda7e49642e75295d02af93c28d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: पटना-गया रेलखंड पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. दरसअल, जहानाबाद स्टेशन से पहले कड़ौना हॉल्ट के पास पटना से जहानाबाद की ओर आ रही पलामू एक्सप्रेस अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, क्षतिग्रस्त ट्रक ट्रेन के इंजन में फंस गया है. रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंसे होने के कारण परिचालन बाधित हो गया. हालांकि, हादसे के चंद घंटों बाद परिचालन को सुचारू करा दिया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और कड़ौना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
गेहूं लदे ट्रक की वजह से हुआ हादसा
दरअसल, कड़ौना अवैध रेलवे क्रोसिंग से अनाज लदा ट्रक बिना ट्रेन पर ध्यान दिए ट्रैक पार कर रहा था. रेलवे लाइन पार करने के क्रम में ट्रक का चक्का पटरी में फंस गया और पलामू एक्सप्रेस से उसका जोरदार टक्कर हो गया. हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. टक्कर के बाद ट्रेन में सफर कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई. लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. काफी मशक्कत के बाद ट्रक के मलबे को ट्रैक से हटाया गया.
जीआरपी इंचार्ज ने कही ये बात
इस संबंध में जीआरपी इंचार्ज लड्डू सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर वे अविलंब घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक से मलबे को हटाने में जुट गए. परिचालन को थोड़ी देर में शुरू करा दिया गया. घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं. लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है.
पीजी रेलखंड पर कई अवैध क्रासिंग
बता दें कि पटना-गया रेलखंड पर बारह से भी अधिक जगहों पर अवैध क्रासिंग बने हुए हैं, जहां से बिना रोकटोक के वाहन रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इन अवैध रेलवे क्रासिंग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. रेल प्रशासन इसे बंद करने की कोशिश भी करता है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के स्पूतनिक-वी लेने पर विवाद, सुशील मोदी ने साधा निशाना, जानें क्या कहा
पटना: मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, 20 अर्धनिर्मित पिस्टल और उपकरण जब्त, आठ गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)