Madhubani News: उज्बेकिस्तान की महिला इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड सहित कई देशों की करेंसी बरामद
Bihar News: मधुबनी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर भारतीय सीमा में SSB ने उज्बेकिस्तान की एक महिला को प्रवेश करने के दौरान पकड़ा है. महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड सहित कई देशों की करंसी और सिक्के मिले हैं.
![Madhubani News: उज्बेकिस्तान की महिला इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड सहित कई देशों की करेंसी बरामद A Woman From Uzbekistan Caught By SSB With Fake Aadhar Card On INDO Nepal Border In Madhubani ANN Madhubani News: उज्बेकिस्तान की महिला इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड सहित कई देशों की करेंसी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/08b0ca6cc27327618392613aa51278d51701411035540169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की एक महिला को भारतीय सीमा (INDO-Nepal Border In Madhubani) में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा है. बताया जा रहा है कि टीम ने भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 246 के पास कस्टम चेकपोस्ट पर इस महिला को बिना दस्तावेज के अवैध तरीके से दाखिल होते हुए पकड़ा है. महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ ही कई देशों की करंसी और सिक्के सहित कई सामान बरामद हुए हैं. एसएसबी इंस्पेक्टर राजकुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. महिला ने अपनी पहचान खुजेवा जिलोला के रूप में बताई है.
एसएसबी के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया, 'रोजाना की तरह गुरुवार (30 नवंबर) की सुबह सीमा के चेकपोस्ट पर तैनात जवान दोनों देशों से आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी कर रहे थे. इसके साथ ही उनके समानों की भी तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान नेपाल से भारत की ओर आ रही एक महिला पर शक हुआ, जिसके बाद जवानों ने महिला से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान वह घबराने लगी. इसके बाद महिला को कैम्प ले जाया गया. जहां लौकहा थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार मंडल, आईबी एवं अन्य जवानों की मदद से सघन पूछताछ की गई.'
काठमांडू से दिल्ली जा रही थी महिला
उन्होंने बताया, 'महिला ने अपनी पहचान उज्बेकिस्तान की कुक्चे गांव के गली नंबर 35बी निवासी दवलत किजी की बेटी खुजेवा जिलोला (25 साल) के रूप में बताई है. महिला ने जानकारी दी है कि वह काठमांडू से दिल्ली अपने दोस्त राकेश के पास जा रही थी, जो दिल्ली में गाड़ी चालक है. इस दौरान महिला से कुछ जानकारियां मिली हैं.' राजकुमार ने बताया, 'महिला की तलाशी के दौरान द्वारकापुरी पते का फर्जी आधार कार्ड, 5 डॉलर, भारतीय मुद्रा के 20 और नेपाली करेंसी के 1260 रुपये, यूएई के 3 सिक्के, 1 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड और एक सूटकेस बरामद हुआ है.'
न्यायिक हिरात में भेजी जाएगी महिला
एसएसबी के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया, हमारी जांच टीम ने महिला के दिए गए बयान के आधार पर और पर्याप्त दस्तावेज के नहीं रहने पर अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के अपराध में लौकहा थाने में प्रतिवेदन दिया है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष लौकहा ने एसएसबी के दिए गए प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. प्रतिवेदन के आधार पर महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)