समस्तीपुर: जिले में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, जहां लोग हर खुशी के मौके पर खुलेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ जाते हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हुए उसे ठंढ़े बस्ते में डाल दे रही है. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑर्केस्ट्रा में डीजे की धुन पर नर्तकी संग एक युवक पिस्टल लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकथात पंचायत के थतिया गांव स्थित विषहर स्थान का बताया जा रहा है, जहां बीते सोमवार (18 जून) को नागपंचमी के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था.
ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डीजे की धुन पर जहां नर्तकी नाच रही है, वहीं उसके पीछे एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए हर्ष फायरिंग कर रहा है. हालांकि, वहां मौजूद कई लोग युवक को रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं. फिर भी युवर पिस्टल लहराते हुए हवा में फायरिंग करते देखा जा रहा है. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल रहा है. बताते चलें कि जिले में हर्ष फायरिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व ही शादी, तिलकोत्सव, पूजा-पाठ अथवा अन्य कार्यक्रमों में युवकों द्वारा पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की घटना आम बात सी हो गई है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: शहर के रिहायशी इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर संचालक समेत 5 को दबोचा
वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर, नागपंचमी पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में युवक द्वारा पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की सूचना लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस जांच के लिए पहुंची तब तक उक्त युवक हथियार के साथ वहां से फरार हो चुका था. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि वायरल वीडियो में युवक की पहचान होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Patna News: विमेंस कॉलेज के पास जाम हटा रहे पुलिसकर्मी को एक शख्स ने पीटा, अन्य जवानों ने किया गिरफ्तार