समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मोहिउद्दीननगर के दियारा इलाके का बताया जा रहा है. मास्केट रायफल ढाई लाख रुपये में और देसी राइफल एक लाख 10 हजार रुपये में बेची जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने दियारा इलाके में छानबीन करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुटी है.


वायरल वीडियो में मोबाइल की रोशनी में बातचीत की जा रही है. गंगा नदी के किनारे दियारा का इलाका है. बेचने वाला शख्स बता रहा है कि एक सरकारी मास्केट में लगातार एक के बाद एक सात फायर कर सकते हैं. वहीं दूसरा देसी राइफल है. सरकारी मास्केट की कीमत ढाई लाख रुपये है तो वहीं देसी राइफल की कीमत एक लाख दस हजार रखी गई है.






पुलिस ने की जांच


बीते रविवार को ही मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के सरकारी मोबाइल पर वह वीडियो मिला. इसको लेकर आठ जनवरी को 196/22 मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दारोगा नरेश प्रसाद यादव, प्रियंका कुमारी, अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जांच और सत्यापन के लिए गांव पहुंचे.


पुलिस को पता चला कि अवैध हथियार का कारोबार और राइफल लहराने का वीडियो विशनपुर बेड़ी गांव का है. पुलिस महाल चौकीदार के साथ विशनपुर बेड़ी टोला के मटिऔर पहुंची. महाल चौकीदार सियालाल पासवान और ग्रामीणें ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार का कारोबार और राइफल लहरा रहा शख्स त्रिवेणी सिंह का पुत्र सुरज कुमार, दिनेश राय का पुत्र श्रवण कुमार और स्व. पवित्र राय का पुत्र विजय कुमार है.


बताया गया कि सभी दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार के कारोबार में जुटे रहते हैं. पुलिस जब तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने उनके घर पहुंची तो तीनों फरार पाए गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- VIDEO: दरोगा जी हो... हाजत में गाना गाने वाले की तो किस्मत खुल गई, रानू मंडल और कच्चा बदाम की तरह आने लगे ऑफर