नवादा: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के प्रोग्राम में अक्सर मारपीट और हंगामा के अलावा कुर्सियां चलने की खबर आती है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है. खेसारी लाल यादव नवादा के रजौली में छठ पर्व के अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे थे. इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के साथ छोटू छलिया भी पहुंचे थे.


बताया जाता है कि राजनीतिक भाषणबाजी और कुव्यवस्था से नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की है. कुर्सियों को भी तोड़ डाला. अफरातफरी के बीच स्थानीय नेताओं के लिए बना मंच भी टूट गया जिसके बाद भगदड़ मच गई. लोगों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई. कहा यह भी जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में नेता आकर भाषण दे रहे थे लेकिन लोगों की डिमांड थी कि खेसारी लाल को बुलाया जाए. इसी को लेकर विवाद और हंगामा हुआ.






...जब मंच से खोल दी शर्ट


इधर, मंच से खेसारी लाल यादव ने शर्ट खोलकर दर्शको से कहा कि वो उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. खेसारी ने कहा- "इस धरती पर कोई ऐसा कलाकार नहीं है कि आप लोगों के सामने नंगा हो जाए. लेकिन आप सबकी मोहब्बत ने आज नंगा भी कर दिया. आप जो बोलेंगे खेसारी करेगा क्योंकि मेरी जिंदगी ही आप सबकी बदौलत है."



इससे पहले सूबे के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव, रजौली के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान राजनीतिक भाषणबाजी हुई. मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशियों के पक्ष में भाषणबाजी हुई. इससे भी लोगों में आक्रोश उत्पन्न हुआ और लोगों ने विरोध भी जताया. इस कार्यक्रम में भीड़ इतनी थी कि देखने के लिए लोग पेड़ पर चढ़ गए.


यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: तेजस्वी ने चुनाव प्रचार में खेसारी लाल यादव को क्यों नहीं बुलाया? भोजपुरी स्टार ने बताया कारण