Bihar Weather Forecast: बीते दो-तीन दिनों से बिहार के मौसम में बदलाव दिख रहा है. आज नए साल का पहला दिन (01 जनवरी, 2025) है और जनवरी के महीने में बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दे दी गई है. कनकनी तो पहले से है, लेकिन दो से तीन दिनों में पूरे बिहार में शीतलहर भी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 5 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट की संभावना है.


सुबह के समय कोहरा… दिन में भी लगेगी ठंड


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण वर्ष 2024 के अंतिम दिन एवं नए साल के शुरुआत वाले दिनों में उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाओं का कहर जारी रहेगा. बिहार के लगभग सभी जिलों में दिन में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी. ज्यादातर जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन में कभी-कभी धूप देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. 


बिहार के किस जिले में कैसा रहा तापमान?


प्रदेश में ठंड की बात करें तो यह बदलाव 30 दिसंबर से दिख रहा है. हालांकि अभी तक न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिला है. राजधानी पटना और बक्सर में दिन का तापमान गिरा है. न्यूनतम तापमान भी थोड़ी कम हुआ है. मौसम विभाग की ओर से बीते मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को जारी की गई रिपोर्ट को देखें तो पूर्णिया में दिन का अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री गिरा है और यह 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


वहीं, सबसे कम अधिकतम तापमान बक्सर में 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट के साथ सबसे कम तापमान सहरसा में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है. अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री गिरा है. गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 14.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के औसत न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.


यह भी पढ़ें- New Year 2025 Guidelines: नहीं चलेगी नाव, बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटेगी पुलिस, नए साल पर बिहार में गाइडलाइन जारी