Bihar Weather: बिहार में और गिरेगा पारा, सबसे कम छपरा का तापमान, कब तक पड़ेगी हड्डी गला देने वाली ठंड?
Bihar Weather Update: आज राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सुबह के समय घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. ठंड में विशेष बढ़ोतरी होगी. पढ़िए मौसम विभाग की रिपोर्ट.
Bihar Weather Today 08 January 2025: बिहार में पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. खासकर राजधानी पटना समेत राज्य के दक्षिणी इलाकों के अलावा उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी बिहार में हड्डी गला देने वाली ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. मकर संक्रांति (14 जनवरी) तक भीषण ठंड वाली स्थिति पूरे बिहार में बनी रहेगी. साथ ही सुबह के समय और रात में घना कुहासा सभी जिलों में छाया रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार आज (08 जनवरी, 2025) से अगले दो दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री पारा और गिरेगा. 10 जनवरी को एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इससे पर्वतीय इलाकों में और ज्यादा बर्फबारी होगी और इसका असर राज्य के सभी जिलों में होगा. ठंड में विशेष बढ़ोतरी होगी.
आज कैसा रहेगा मौसम? (Aaj Kaisa Rahega Mausam)
बिहार में आज (बुधवार) के मौसम की बात करें तो तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है. एक से दो डिग्री कम होने की संभावना है. दिन में धूप का दर्शन नहीं होगा. पूरे दिन ठंड की स्थिति बनी रहेगी. आज राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सुबह के समय घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
बीते मंगलवार को भी राज्य के दक्षिण और पश्चिमी भागों में दिन का तापमान पांच से छह डिग्री गिरा था. कई जिलों में पूरे दिन दिन धूप नहीं निकली. साथ ही शीत दिवस की स्थिति बनी रही. सोमवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई थी और अचानक पटना का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं मंगलवार को 7.1 डिग्री पारा गिर गया और अधिकतम तापमान 16.02 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान पूर्णिया में 25 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान छपरा में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक पारा गिर सकता है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की बढ़ीं मुश्किलें, एक और FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला