Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम करवट लेने वाला है. 23 अक्टूबर से राजधानी पटना सहित कई जिलों में वर्षा के साथ-साथ तेज हवा चलने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही राज्य के तापमान में भी गिरावट होगी और धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) राज्य के मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. उत्तर बिहार के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है.


पटना मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 23 से 26 अक्टूबर तक राज्य में मौसम की गतिविधि में बदलाव होगा. दक्षिणी भाग के अधिसंख्य जिलों में 15 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अनेक भागों में हवा चल सकती है. यानी दीपावली से पहले मौसम में बदलाव की पूरी संभावना बन रही है. 


मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


बिहार के मौसम को लेकर आज कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि अल सुबह चेतावनी दी गई कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में सुबह 6 से 7 बजे के बीच हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना है. 


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर वायुमंडल में एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. इसका झुकाव दक्षिण पश्चिम की ओर है. इसके प्रभाव से दो दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा. उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्की या बहुत हल्की वर्षा पिछले एक-दो दिनों से हो रही है. आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी. यही वजह है कि उत्तर बिहार में तापमान गिरा है लेकिन दक्षिण बिहार में विशेष असर नहीं है. 


मौसम विभाग की रिपोर्ट में क्या कहा गया?


बीते रविवार को मौसम विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक वर्षा किशनगंज के टेढ़ागाछ में (18.8 मिलीमीटर) में हुई है. वहीं पश्चिम चंपारण में 15.6 मिली मीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. सुपौल में 8 मिलीमीटर और सीतामढ़ी में 5 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें- विवादों में बिहार के 'हिट मशीन'! काजल राघवानी का खेसारी पर गंभीर आरोप, कहा- 'मैंने आपत्तिजनक...'