AAP Leader Angesh Singh Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को हमले करने वाले शख्स की पहचान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मोहम्मद सैफी के रूप में हुई है, वो वार्ड पार्षद भी हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बिहार आप ने हमले की खबरों का खंडन किया है, पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश सिंह का कहना है कि गिरिराज सिंह पर हमला नहीं हुआ है. मोहम्मद सैफी को फंसाया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने किया हमले का खंडन
आम आदमी पार्टी के बिहार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने कहा कि सैफी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और चुने हुए पार्षद हैं. वो सांसद गिरिराज सिंह के पास क्षेत्र की मांगों को लेकर गए थे, लेकिन गिरिराज सिंह के सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटा. उल्टा आरोप लगा कर गिरफ्तार करवा दिया. आम आदमी पार्टी सैफी के साथ खड़ी है, उन्हें फंसाया जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को बलिया प्रखंड में जनता दरबार में गिरिराज सिंह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. आरोप है कि इस दौरान सफेद टोपी पहने एक युवक वहां पहुंचा और गलत बातें करने लगा. तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की इस बीच उसने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. युवक की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में हुई है और वह वार्ड पार्षद बताया गया. इसके बाद पुछताछ में ये युवक आम आदमी का कार्यकर्ता निकला. हालांकि पार्टी की ओर से हमले की बात का खंडन किया जा रहा है.
बेगूसराय पुलिस का क्या है कहना?
वहीं, हमले के बाद बेगूसराय पुलिस कार्यालय से जारी एक एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि जनता दरबार कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बलिया प्रखण्ड परिसर से केंद्रीय मंत्री जाने लगे, तभी एक व्यक्ति मो. सैफी वहां पहुंच गए और जबरदस्ती मंत्री से मिलने की कोशिश करने लगे, लेकिन सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रोका तो इसी क्रम में व्यक्ति ने अचानक अपमानित करने की नीयत से केंद्रीय मंत्री का नाम लेते हुए मुर्दाबाद का नारा लगाया और धक्का-मुक्की करने लगा. इसके बाद मौजूदा पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. सैफी को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेगूसराय में जनता दरबार के दौरान युवक ने किया गिरिराज सिंह पर हमला, पुलिस ने लिया ये एक्शन