पटनाः आम आदमी पार्टी इनदिनों बिहार में अपना भविष्य तलाशने की कोशिश में जुटी है. इसी सिलसिले में दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट से विधायक संजीव झा बिहार दौरे पर हैं. मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और वैशाली समेत कई जिलों का दौरा कर गुरुवार को पटना लौटे संजीव झा से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की.


इस दौरान विधायक संजीव झा ने कहा कि बिहार को एक मजबूत विकल्प की जरूरत है और वो आम आदमी पार्टी ही हो सकती है. कहा कि आज आधा बिहार बाढ़ से डूबा हुआ है, ना तो उस क्षेत्र के वहां विधायक हैं और ना ही मंत्री सुन रहे हैं. किसानों की फसलें डूब गईं. नीतीश कुमार ने ढिंढोरा पीटा कि शराबबंदी कानून लाया है, लेकिन शराब अब थाने से मिल रही है.


केजरीवाल मॉडल की तारीफ करते हुए संजीव झा ने कहा कि अब तो बिहारियों की भी मांग है कि जिस तरह केजरीवाल सरकार से दिल्ली में फायदा हुआ है वो अब बिहार में मिलना चाहिए. कहा कि अब कई जिलों का वह दौरा कर चुके हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि अपनी बात वो किसी से नहीं कर पा रहे हैं.


ना तेजस्वी और ना ही चिराग को समर्थन


बिहार के किस युवा नेता को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी, इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पहले चिराग साबित करें कि उनकी पार्टी है. कोर्ट कुछ मानती है और चिराग कुछ और दावा करते हैं. दूसरी तरफ जंगलराज का नाम लेते हुए तेजस्वी पर भी उन्होंने निशाना साधा. कहा कि उनकी पार्टी राज कर चुकी है और बिहार ने जंगलराज देखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले बिहारी कहते हैं कि आम आदमी पार्टी को अब बिहार में राजनीति करनी चाहिए. हम चाहते हैं कि छोटे स्तर से शुरुआत करें.


बिहार में जो लोग परेशान हैं वो सब एक साथ आएं क्योंकि पूरे देश में केजरीवाल मॉडल की प्रशंसा करते हैं लोग. बिहार में जाति के नाम पर लोग वोट लेते हैं और उस जाति का भला भी नहीं किया जाता है. काम पर यहां वोट कोई नहीं मांगता है. हम ही मजबूत विकल्प हैं और लोगों की मांग है कि हम यहां सरकार में आएं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ‘जनसंख्या कानून’ पर चिराग पासवान ने BJP को घेरा, कहा- यह चुनावी ट्रंप कार्ड