आरा: जिले में मंगलवार को मवेशी चराने गए युवक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकरदह गांव की है, जहां गांव के नहर के पास बकरी चराने गए युवक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. बता दें कि पिछले दो दिनों में जिले में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.


अररिया में 2 लोगों की मौत


बता दें कि केवल आरा में ही नहीं बिहार के कई जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है. बिहार के अररिया जिले में अलग-अलग जगह पर वज्रपात से दो लोगों की मौत मंगलवार की सुबह हो गई. इसमें एक की पहचान फारबिसगंज प्रखंड के पुरवारी झिरवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी मो .सदरूल (36 ) के रूप में हुई है. घटना मंगलवार के अहले सुबह साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है.


बक्सर में 4 लोगों की मौत


वहीं, सोमवार को बिहार के बक्सर में अलग-अलग जगहों पर महिला समेत चार लोगों को मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार यह सभी मवेशियों को चराने और उनका चारा लाने के लिए खेत गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.


इन जिलों में हो सकती है बारिश


बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के तराई वाले हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में दरभंगा से लेकर, सुपौल, किशनगंज, अररिया समेत पश्चिमी चंपारण और मधुबनी और सीतामढ़ी तक कई स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है.