आरा: मांझी का नाम सुनकर ठहाका मारकर हंस पड़े देवेंद्र फडणवीस, लालू यादव को लेकर कही यह बात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार दौरे पर हैं. शनिवार को फडणवीस आरा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.
आरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव पूर्व तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार दौरे पर हैं. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस आरा पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक बाद फडणवीस ने लालू और मांझी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
लालू यादव के संबंध कही यह बात
एक तरफ उन्होंने मांझी का नाम सुनते ही सबके सामने ठहाका लगाया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने लालू को लेकर कहा कि वो अंदर रहें या बाहर रहें, चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर अप्रत्याशित सफलता हासिल करेगी और बिहार में भारी जनसमर्थन के साथ सरकार बनाएगी.
बीजेपी करेगी अच्छा प्रदर्शन
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कुछ सहयोगी दलों से अलग होकर चुनाव लड़ी थी, जिसके कारण आशा के अनुरूप परिणाम नही मिल सके थे. लेकिन 2010 और 2019 लोकसभा चुनाव के रिजल्ट बताते हैं कि बीजेपी इसबार बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.
आरजेडी से जनता का मोह भंग हो गया है
जीतन राम मांझी के एनडीए का हिस्सा होने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने सबके सामने जोरदार ठहाका लगाते हुए कहा कि यह बहुत प्राइमरी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमानत याचिका पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू जेल के अंदर रहें या बाहर रहें, कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये मामला कोर्ट के सामने है. कोर्ट ही तय करेगा कि लालू को बेल दें या नहीं दें. आरजेडी और उनके नेतृत्व यानी कि तेजस्वी के प्रति जनता का मोह भंग हो गया है. लालू यादव यहां रहें, वहां रहें, अंदर रहें या बाहर रहें, इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि लालू के जंगलराज को लोगों ने देखा है.
गठबंधन से कोई बाहर नहीं जायेगा
जेडीयू के प्रति चिराग की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान दिल्ली में रहते हैं. उनसे हमेसा बातचीत होती रहती है. बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी एकसाथ बैठ कर बात करेगी. जेपी नड्डा और नीतीश के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है. गठबंधन से कोई बाहर नहीं जायेगा. बाहर से लोग अंदर आएंगे. 2010 और लोकसभा चुनाव में हमने अच्छा प्रदर्शन था, इस बार भी अच्छा ही रहेगा.
गठबंधन मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी
उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में जेडीयू-बीजेपी के साथ है. ऐसे में विधानसभा के इस चुनाव में एनडीए की शानदार और ऐतिहासिक जीत होगी. बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी का अटूट गठबंधन है और यह गठबंधन मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए से कोई बाहर नहीं जाएगा बल्कि इसमें और कुछ दलों का जुड़ाव हो सकता है.
आत्मनिर्भर बिहार से रोजगार के अवसर पैदा होंगे
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश की गरीब जनता, पिछड़े और अतिपिछड़ों को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बनाई और उसे लागू किया. परिणाम है कि आज बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों पर जनता का विश्वास बढ़ा है और बीजेपी के नेतृत्व में विकास का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और लोगो को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है.
रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में कही यह बात
रघुवंश प्रसाद सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बिहार के वरिष्ठ नेता हैं और बीजेपी में आते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी. राज्य नेतृत्व उनके मामलों को देखेगा. कंगना रनौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिव सेना और उद्धव ठाकरे की सरकार मनमानी पर उतर आई है और इतिहास गवाह है कि मनमानी करने वाली सरकारों का पतन हो जाता है.