Muzaffarpur Aarushi Murder In Mumbai: मुंबई में मुजफ्फपुर की बेटी और मेडिकल की छात्रा की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है. मेडिकल की छात्रा आरुषि उस घराने से ताल्लुक रखती थी, जिसके दादा, दादी, मां, पिता, दोनों चाचा और चाची सभी शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं. परिवार की इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए होनहार आरुषि मेडिकल की पढ़ाई करने महाराष्ट्र के सतारा गई थी, जहां गुरुवार को उसकी हत्या हो गई.


प्रसिद्ध डॉक्टर फैमली की बेटी थी आरुषि


मुजफ्फपुर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक रंजना मिश्रा और उनके पति केके मिश्रा की पौत्री आरुषि की महाराष्ट्र में हत्या होने के बाद से परिवार समेत उनके पूरे शुभ चिंतकों और शहर के सभी डाक्टरों के बीच शोक की लहर है. आरुषि रंजना मिश्रा की सबसे बड़े बेटे डाक्टर परिजात सौरभ और बहू डाक्टर दीप्ति की बड़ी बेटी थी, जो महाराष्ट्र से मेडिकल फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी. 


घर वालों ने बताया कि शुरुआत से ही आरुषि पढ़ाई में बहुत तेज थी. शहर के प्रसिद्ध गर्ल्स स्कूल प्रभात तारा से आरुषि की प्रारंभिक शिक्षा हुई थी. शुरुआती दौर से ही आरुषि पढ़ने लिखने में बहुत तेज थी और स्कूल की सबसे होनहार छात्रा रही थी. दो बहनों में सबसे बड़ी आरुषि अपने स्कूली पढ़ाई के दौरान हमेशा अव्वल आई थी, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो कोटा चली गई. 


शुक्रवार को हुआ आरुषि का अंतिम संस्कार


मेडिकल में एडमिशन होने के बाद से वो महाराष्ट्र के सतारा के कृष्ण मेडिकल कॉलेज से आगे की पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार को देर रात उसका पार्थिव शरीर उसके जुरन छपरा रोड नंबर 3 स्थित उनके पैतृक निवास पर पहुंचा और शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. आरुषि की हत्या के बाद से पूरे परिवार समेत शहर में शोक कि लहर है. 


ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर भड़के थे गिरिराज सिंह, तेजस्वी यादव ने दिया साथ, कहा- 'सरकार का खिलौना बनी हुई है ED'