सीतामढ़ीः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान रविवार को आशार्वीद यात्रा के दौरान शिवहर पहुंचे. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गठबंधन में रहने के बावजूद गठबंधन के विरुद्ध काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच एक नहीं रहने के कारण बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है. इससे पूर्व चिराग पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एलजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के शहादत दिवस पर उनके समाधि स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किया. वे रेजमा गांव में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
‘जातीय जनगणना जरूरी, सुप्रीम कोर्ट भी पक्ष में’
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार मध्यावधि चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. कारण कि बीजेपी जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है, तो सीएम मुखर होकर जातिगत जनगणना कराने को लेकर हवा दे रहे हैं. यहां तक कि सीएम जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी का खुलेआम विरोध कर रहे है. 1931 में पहली बार जातीय जनगणना हुई थी और यह होना अति जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट भी पक्ष में है.
राज्य सरकार पर जमकर बरसे चिराग पासवान
चिराग पासवान ने ‘बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट’ का नारा देने के साथ ही राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान यहां के लोगों से उन्होंने आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि नेताओं को खेल से दूर रहना चाहिए. इधर, एलजेपी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने पार्टी के दिवंगत जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
यह भी पढ़ें-
RJD पोस्टर वारः तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को माना मुख्यमंत्री, कहा- वो हमारे दिल में रहते हैं
Buxar News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बिजली के खंभे से बाइक टकराने के बाद चाट में गिरे दोनों