पटना: सियासी गलियारों में अक्सर कयासों का दौर लगा रहता है. इसी बीच यह खबर भी सुर्खियों में है कि आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाएगा. मतलब जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की छुट्टी होगी. नए प्रदेश अध्यक्ष कौन होंगे इसको लेकर सबसे अधिक अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के नाम की चर्चा है. इस बीच अब्दुल बारी ने ही इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और कयासों पर विराम लगाया है.


सबसे पहले यह जान लीजिए कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को कार्यालय आए डेढ़ महीने से भी अधिक अब होने जा रहा है. लगातार सियासी गलियारे में इसकी चर्चा होने लगी कि अब वो इस पद से हटाए जा सकते हैं. इसी को लेकर जब अब्दुल बारी सिद्दीकी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह अध्यक्ष हैं, अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं और वो अध्यक्ष बने रहेंगे.


क्यों उठ रही जगदानंद सिंह को हटाए जाने की बात?


दो अक्टूबर को जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय आए थे और उसी दिन मीडिया के सामने अपने बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद कहा था कि जो किसानों के हित की बात करता है उसे त्याग करना पड़ता है. इसके बाद जगदानंद सिंह कभी पार्टी कार्यालय में नजर नहीं आए. इसके पहले भी कई बार उनकी नाराजगी झलकी है. कभी तेज प्रताप की बातों से तो इस बार बेटे के इस्तीफे के बाद से राजनीतिक माहौल गर्म है.


बता दें कि लालू प्रसाद यादव 24 नवंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव भी साथ में जाएंगे. ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी के प्रदेश अध्यक्ष बनने का फैसला इससे पहले होने की चर्चा है.


यह भी पढ़ें- 68th BPSC Notification Released: 68वीं बीपीएससी का इंतजार खत्म, आवेदन की तारीख आई, किए गए कई बदलाव