RJD Leader Abdul Bari Siddiqui Comment on Muslims: भारत में मुसलमानों को लेकर लगातार बयान सामने आते रहते हैं. कभी उनकी सुरक्षा की बात होती है तो कभी कुछ और. इस बार बिहार के एक नेता का बयान चर्चा में है. आरजेडी (RJD) के  प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने बयान दिया है कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो साफ तौर पर अपनी बातों में कह रहे हैं कि देश का माहौल ठीक नहीं है.


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्या कहा?


अब्दुल बारी सिद्दी का ये वीडियो बीते 17 दिसंबर का बताया जा रहा है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- "हमने अपने बेटा बेटी को कहा है कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुमलोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे." आरजेडी नेता ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से ये बात आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि अपनी मातृभूमिक को छोड़ दो. ये दौर आ गया है.


आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं सिद्दीकी


आपको बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. लालू परिवार के बेहत खास हैं. बिहार में मंत्री रह चुके हैं. आरजेडी में एमवाई समीकरण के एम फैक्टर का सारा दारोमदार सिद्दीकी पर ही है. सिद्दीकी ने बताया कि उनका एक बेटा है और एक बेटी है. बेटा हार्वर्ड में पढ़ रहा है. बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक से पास आउट है. अब आरजेडी नेता के इस बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है.


यह भी पढ़ें- Piyush Goyal Statement: पीयूष गोयल के बयान पर RJD ने लिया बीजेपी के तीन नेताओं का नाम, पूछा- कहां हैं बड़बोले?