Bihar News: विधान परिषद में तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जेडीयू के अभिषेक झा उम्मीदवार होंगे. देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बन जाने से यह सीट खाली हुई है. बता दें कि नियमानुसार, पद रिक्त होने के छह महीने के अंदर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. छह माह की अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो रही है. इससे पहले चुनाव कराने से संबंधित प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के स्तर से शुरू कर दी गई है.
सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को मिली है जीत
विधान परिषद के तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर हैं, लेकिन उन्होंने सीतामढ़ी लोकसभा सीट से भाग्य आजमाया था. इस चुनाव में उन्हें सफलता मिली. जिसके बाद वो दो-दो पद अभी खाली हो रहे हैं. उन्हें अब विधान परिषद के सभापति पद को भी छोड़ना होगा. साथ ही तिरहुत स्नातक क्षेत्र से एमएलसी का पद भी खाली हो रहा है. इस पर अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
जेडीयू के कद्दावर नेता हैं अभिषेक झा
बता दें कि अभिषेक झा काफी समय से जेडीयू के कद्दावर नेता हैं. उन्हें अभी पार्टी से प्रवक्ता पद की अभी जिम्मेवारी मिली है. अभिषेक झा जेडीयू को लेकर हमेशा से मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं. अभिषेक झा जेडीयू की तरफ से अक्सर टीवी पैनलिस्ट के रूप में भी शामिल होते रहे हैं. वहीं, जेडीयू के इस ऐलान के बाद पार्टी में अभिषेक झा का कद बढ़ा है. इसको लेकर अभिषेक झा के समर्थकों में काफी खुशी है
वहीं, विधान परिषद में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची तैयार करने में निर्वाचन आयोग जुट गई है. इसको लेकर कार्ययोजना जारी कर दी है. मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी. 13 अगस्त को पहली बार जबकि 23 को दोबारा इससे संबंधित नोटिस प्रकाशित होगा. 3 सितंबर तक आवेदन की अंतिम तारीख होगी.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor News: बिहार में मुस्लिमों के टिकट को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, किसकी बढ़ेगी टेंशन?